Advertisement

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी पर सात साल का प्रतिबंध

हेमिल्टन (बरमुडा), 8 जून (CRICKETNMORE): प्रीमियर डिवीजन मैच में अंपयार द्वारा पगबाधा आउट दिए जाने के बाद स्टंप फेंकने और अंपायर के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण बरमुडा क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हरफनमौला खिलाड़ी कावोन फुब्लर को सात साल के

Advertisement
कावोन फुब्लर
कावोन फुब्लर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2016 • 08:24 PM

हेमिल्टन (बरमुडा), 8 जून (CRICKETNMORE): प्रीमियर डिवीजन मैच में अंपयार द्वारा पगबाधा आउट दिए जाने के बाद स्टंप फेंकने और अंपायर के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण बरमुडा क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हरफनमौला खिलाड़ी कावोन फुब्लर को सात साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, अपने क्लब विलो कट्स की तरफ से वेले बे क्लब के खिलाफ मैच में बुरे व्यवहार के कारण उन्हें लेवल चार के उल्लंघन का दोषी पाया गया। वह मंगलवार को अनुशासत्मक समिति के सामने पेश हुए। यह मैच सी ब्रीज ओवल पर खेला गया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2016 • 08:24 PM

अपने बुरे व्यवहार के बावजूद भी वह मैच में खेलते रहे और 6.3 ओवर गेंदबाजी की। इस मैच को बेले वे ने सात विकेट से जीत लिया। 

Trending

फुब्लर इस प्रतिबंध से बच सकते थे, अगर वह मैदान छोड़ते वक्त अंपायर पर गेंद नहीं फेंकते और उन्हें अगर यह कहते नहीं सुना जाता कि उन्हें आउट दिया गया तो वह स्टंप तोड़ देंगे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement