लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मार्लोन सैमुएल्स ने सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। ईएसपीएन की खबर के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चीफ जॉनी ग्रेव ने इस बात की पुष्टि की है।
ग्रेव ने कहा की सैम्युल्स ने जून में ही उन्हें अपने रिटायरमेंट लेने की तिथि को बता दिया था। वो आखिरी बार साल 2018 में वेस्टइंडीज की नेशनल टीम के लिए खेलते हुए नजर आये थे उसके बाद उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलते हुए कभी मैदान पर नहीं देखा गया है।
मार्लोन सैमुएल्स ने वेस्टइंडीज के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कुछ यादगर पारियां खेली है जिसमें 2016 के टी-20 फाइनल में खेली गई उनकी पारी सबसे बड़ी है। इंग्लैंड के खिलाफ 2016 के फाइनल में उन्होंने 66 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे और इसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।