Cricket Image for WI vs SL: कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज को संकट से निकाला (Image Source: Google)
कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (नाबाद 99) की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 287 रन का स्कोर बना लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करने उतरे ब्रैथवेट ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी और इस दौरान उन्होंने 239 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए।
कप्तान अब अपने नौवें टेस्ट शतक से केवल एक ही रन दूर है। इस मैदान पर उनका यह दूसरा शतक होगा। उन्होंने इसी मैदान पर अपना पहला शतक 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।