West Indies vs Bangladesh 2nd Test Day 2 Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी बांग्लादेश से 94 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर क्रैग ब्रैथवेट 33 रन औऱ कीसी कार्टी 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज को एकमात्र झटका मिकाइल लुईस (12) के रूप में लगा, जिन्होंने नाहिद राणा ने अपना शिकार बनाया।
इससे पहले दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 164 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। शादमान इस्लाम ने 137 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 75 गेंदों में 36 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Jayden Seales delivered a masterclass and stands tall amongst the best in the World!#WIvBAN #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/bHqdrbz1O1
— Windies Cricket (@windiescricket) December 1, 2024