Pakistan vs West Indies 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान ने पहली पारी में 93 रनों की अहम बढ़त हासिल की है।
वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। पुछले बल्लेबाजों के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका। जोमेल वॉरिकन ने 24 गेंदों में नाबाद 31 रन और जेसन सील्स ने 13 गेंद में 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 100 रन के आंकड़े को पार कर पाई। वेस्टइंडीज ने अपने पहले 8 विकेट सिर्फ 66 रन के स्कोर पर गवा दिए थे।
पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए नौमान अली ने 5 विकेट, साजिद खान ने 4 विकेट और अबरार अहमद ने 1 विकेट हासिल किया।
A five-star performance from Noman Ali as he leads the team off the field
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 18, 2025
Pakistan earn a 93-run lead after West Indies are all out for 137 #PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/HZp47yvDkc