BAN vs WI T20I: वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के टूर पर है जहां वो वनडे सीरीज के बाद अब सोमवार, 27 अक्टूबर से मेजबान देश के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs BAN T20 Series) खेलने वाले हैं। गौरतलब है कि इस टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज की स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव हुआ और टीम में 18 इंटरनेशनल खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर को जगह मिली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये बताया है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में ऑलराउंडर खैरी पियरे को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि खैरी पियरे को अचानक टी20 स्क्वाड में इसलिए चुना गया है क्योंकि टीम के दो स्टार गेंदबाज़ शमर जोसेफ और जेदिया ब्लेड्स चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है कैरेबियाई टीम की स्क्वाड में 15 नहीं, बल्कि सिर्फ 14 ही खिलाड़ी मौजूद हैं।