West Indies Playing XI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में घातक गेंदबाज़ केमार रोच (Kemar Roach) की वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि क्रेग ब्रेथवेट एक बार फिर वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे, वहीं टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज़ केमार रोच की वापसी हुई है।
रोच ने अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। केमार रोच के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में जायडेन सील्स, अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ पेस बॉलिंग की कमान संभालते नज़र आएंगे। ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जेसन होल्डर को नहीं चुना गया है, ऐसे में उन्हें टीम जरूर मिस करेगी।