WI vs IND Test: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद भारी-भरकम खिलाड़ी की हुई वापसी
WI vs IND Test: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड में हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल की 2 साल बाद वापसी हुई है।
WI vs IND Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमेनिका में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 13 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड में हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल की 2 साल बाद वापसी हुई है।
कॉर्नवाल के अलावा वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को भी शामिल किया गया है। हाल ही में वेस्टइंडीज ए के लिए किर्क मैकेंजी ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं एलिक अथानाजे वेस्टइंडीज के लिए अपना वनडे डेब्यू कर चुके हैं और अब उनके पास भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका होगा।
Trending
इसके अलावा टीम के स्टार गेंदबाज़ गुडाकेश मोती वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। गुडाकेश मोती इंजर्ड हैं जिस वजह से वह अपने रिहैब में व्यस्थ हैं। बात करें अगर भारतीय टीम की तो बीसीसीआई ने भी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम में स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। वहीं युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम
क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।
रिजर्व प्लेयर - टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी