WI vs IND Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमेनिका में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 13 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड में हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल की 2 साल बाद वापसी हुई है।
कॉर्नवाल के अलावा वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को भी शामिल किया गया है। हाल ही में वेस्टइंडीज ए के लिए किर्क मैकेंजी ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं एलिक अथानाजे वेस्टइंडीज के लिए अपना वनडे डेब्यू कर चुके हैं और अब उनके पास भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका होगा।
इसके अलावा टीम के स्टार गेंदबाज़ गुडाकेश मोती वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। गुडाकेश मोती इंजर्ड हैं जिस वजह से वह अपने रिहैब में व्यस्थ हैं। बात करें अगर भारतीय टीम की तो बीसीसीआई ने भी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम में स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। वहीं युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं।