Chris Gayle (Twitter)
9 जनवरी,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने संकेत दिए हैं कि वह 45 साल की उम्र तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटोग्राम चैलेंजर्स के लिए खेल रहे गेल ने कहा
गेल ने ढाका में मीडिया से बातचीत में कहा, “ बहुत सारे लोग क्रिस गेल को बीच मैदान पर देखना चाहते हैं। मुझे अभी भी खेल के लिए उतना ही प्यार है और खेल के लिए जुनून भी है और जब तक हो सकेगा मैं इसे ऐसे ही बरकरार रखना चाहूंगा।”
“मैं दुनियाभर में यहां-वहां फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कुछ मैच खेल रहा हूं क्योंकि मुझ में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है। और मुझे यकीन है कि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे मैं और जवान होता जा रहा हूं।”