Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच टाई होने से वेस्टइंडीज टीम नाराज

बुलावायो, 20 नवंबर (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के एक मैच में शनिवार को शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज साई होप ने मैच के टाई रहने पर निराशा व्यक्त की है। शनिवार को हुए इस मैच में जिम्बाब्वे

Advertisement
साई होप इमेज
साई होप इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 20, 2016 • 09:14 PM

बुलावायो, 20 नवंबर (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के एक मैच में शनिवार को शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज साई होप ने मैच के टाई रहने पर निराशा व्यक्त की है। शनिवार को हुए इस मैच में जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाते हुए 257 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 20, 2016 • 09:14 PM

पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत में चमके पहला टेस्ट खले रहे खिलाड़ी, साथ ही बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

लेकिन वेस्टइंडीज की टीम भी होप की 101 रनों की शतकीय पारी के बावजूद निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 257 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।

Trending

इसी श्रृंखला में बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच से पदार्पण करने वाले होप का यह दूसरा मैच था, हालांकि होप का कहना है कि वह निजी उपलब्धि से खुश तो हैं, लेकिन मैच टाई रहने से हताश भी हैं।

होप ने कहा, "निश्चित तौर पर मैं निराश हूं, यह तो कोई जीत नहीं है। आप किसी मैच को जीतने के लिए खेलते हैं, खासकर हम जैसी स्थिति में थे, हम इसे निश्चित तौर पर जीतना चाहते थे।"

कोहली का लाजबाव कैच लपककर कर बेन स्टोक्स ने किया वर्ल्ड को हैरान, कोहली भी रह गए हक्का बक्का

होप ने कहा, "हम आखिरी के 10 ओवरों में टीम की स्थिति और बेहतर करते हुए जीत हासिल करना चाहते थे।"

होप ने इस मैच में क्रेग ब्राथवेट (78) के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी निभाई। लंबी साझेदारी निभाने और शतक लगाने के ठीक बाद होप एकाग्रता खो बैठे और विकेट गंवा बैठे।

ब्राथवेट भी उनके पीछे-पीछे जल्दी ही पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए मात्र चार रन चाहिए थे और उनके पांच विकेट शेष थे।

लेकिन डोनाल्ड तिरिपानों ने अपने इस ओवर में मात्र तीन रन दिए और तीन विकेट चटकाते हुए जिम्बाब्वे को निश्चित हार से बचा लिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement