वेस्टइंडीज के दिग्गज लीजेंड बल्लेबाज का हुआ निधन, क्रिकेट जगत हुआ शोकाकुल Images (Twitter)
7 मई। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। 85 वर्षीय नर्स अपनी दो जुड़वा बेटियों के साथ रहते थे।
बारबाडोस में ही क्रिकेट खेलने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी डेसमंड हेंस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए नर्स के देहांत के बारे में बताया।
'क्रिकइंफो' ने हेंस के हवाले से बताया, "मेरे कोच मेरे गुरु, हम सभी इस आदमी को प्यार करते हैं। हम उनके जैसे चलने, बल्लेबाजी करने और बात करने की कोशिश किया करते थे। उन्होंने जो कुछ भी हमारे लिए किया उसका धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले।