वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पांचवें T20I में हराकर लगाई सीरीज जीत की हैट्रिक,आंद्रे रसेल समेत इन गेंदबाजों ने मचाया धमाल
West Indies vs England: वेस्टइंडीज ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया।2 इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने...
West Indies vs England: वेस्टइंडीज ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया।2 इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। इस साल वेस्टइंडीज की घर पर यह लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले साउथ अफ्रीका औऱ भारत को इस फॉर्मेट में सीरीज हराई थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 19.3 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिलिप सॉल्ट ने 38 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन और मोईन अली ने 23 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Trending
गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और अकील होसैन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
West Indies in T20I in 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2023
- Beat SA in the series.
- Beat IND in the series.
- Beat ENG in the series.
The T20I World Cup will be happening in June at WI & USA. pic.twitter.com/ZEvTrJlvGb
वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ही। टॉप स्कोरर रहे शाई होप ने 43 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली। शेरफन रदरफोर्ड ने 24 गेंदों में 30 रन औऱ जॉनसन चार्ल्स ने 22 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया।
Also Read: Live Score
गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन ने 1-1 विकेट चटकाया।