2nd ODI: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात, ये खिलाड़ी बना जीत का हीर (Image Source: AFP)
West Indies vs Pakistan, 2nd ODI Highlights: वेस्टइंडीज ने रविवार (10 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जिसमें हसन नवाज ने 30 गेंदों में नाबाद 36 रन, हुसैन तलत ने 32 गेंदों में 31 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 40 गेंदों में 26 रन और सईम अयूब ने 31 गेंदों में 23 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 3 विकेट, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज औऱ जेडियाह ब्लेड्स ने 1-1 विकेट लिया।