Advertisement

लेंडल सिमंस ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 XI, भारत के 4 खिलाड़ियों को दी जगह

वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी हैं। अपनी इस टीम में सिमंस ने भारत औऱ वेस्टइंडीज के चार-चार, साउथ अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को जगह दी है।...

Advertisement
West Indies opener Lendl Simmons picked his all time T20 XI, no place for Lasith Malinga
West Indies opener Lendl Simmons picked his all time T20 XI, no place for Lasith Malinga (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2021 • 10:56 AM

वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी हैं। अपनी इस टीम में सिमंस ने भारत औऱ वेस्टइंडीज के चार-चार, साउथ अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने इस फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार लसिथ मलिंगा को नहीं चुना है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2021 • 10:56 AM

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में चुनी गई टीम में सिमंस ने बतौर ओपनर क्रिस गेल औऱ रोहित शर्मा को चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड को रखा है। एमएस धोनी को अपनी इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर बनाया है।

Trending

ऑलराउंडर के तौर पोलार्ड के अलावा ड्वेन ब्रावो भी उनकी टीम में है। गेंदबाजी में उन्होंने दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को चुना है। स्पिन में राशिद खान और सुनील नारायण और तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ कागिसो रबाडा।  

बता दें कि सिमंस 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उनका बल्ला नहीं चला। सुपर 12 राउंड के पहले दो मुकाबलों के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। 

लेंडल सिमंस की ऑलटाइम टी-20 इलेवन

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी,ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कागिसो रबाडा। 

Advertisement

Advertisement