वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी हैं। अपनी इस टीम में सिमंस ने भारत औऱ वेस्टइंडीज के चार-चार, साउथ अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने इस फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार लसिथ मलिंगा को नहीं चुना है।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में चुनी गई टीम में सिमंस ने बतौर ओपनर क्रिस गेल औऱ रोहित शर्मा को चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, कीरोन पोलार्ड को रखा है। एमएस धोनी को अपनी इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर बनाया है।
ऑलराउंडर के तौर पोलार्ड के अलावा ड्वेन ब्रावो भी उनकी टीम में है। गेंदबाजी में उन्होंने दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को चुना है। स्पिन में राशिद खान और सुनील नारायण और तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ कागिसो रबाडा।