यशस्वी जायसवाल पर गेंद थ्रो करना पड़ा जेडन सील्स को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा (Image Source: AFP)
India vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स (Jayden Seales) पर भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
सील्स को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते पाया गया, जो इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास गेंद (या किसी अन्य क्रिकेट उपकरण) को अनुचित और/या खतरनाक तरीके से फेंकने से जुड़ा हुआ है।
इसके अलावा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंटस जोड़ दिया है और पिछले 24 महीनों में उनके कुल डिमरेट पॉइंट्स दो हो गए हैं। उससे पहले उन्हें दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के किलाफ हुए मैच में एक एक डिमेरिट पॉइंट मिला था।