Bangladesh vs West Indies ODI: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद उन्होंने इस सीरीज से वेस्टइंडीज टीम में वापसी की थी और अब कंधे में परेशानी के कारण उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी टल गई है।
जोसेफ को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी चुना गया था। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार (20 अक्टूबर) को अपने बयान में कहा, “ उन्हें रिहैब प्रक्रिया शुरू करने के लिए इंग्लैंड में एक स्पेशलिस्ट से परामर्श के लिए सिफारिश की गई है।"
बांग्लादेश सीरीज से पहले जोसेफ अज्ञात चोट के कारण भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने सितंबर में सीपीएल के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। उस टूर्नामेंट में वह गुयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा थे औऱ टीम के लिए 12 में से पांच मैच खेले थे।