ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 24 जनवरी (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं और आने वाले समय में इसमें और सुधार देखना चाहते हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रीजनल सुपर 50 टूर्नामेंट में बारबाडोस प्राइड की कमान संभाल रहे होल्डर ने कहा कि उनकी हालिया फॉर्म से उन्हें प्ररेणा मिली है और उनका ध्यान खेल के लंबे प्रारूप में अपने प्रदर्शन को सुधार करने पर है। श्रीसंत को BCCI ने दिया बड़ा झटका, नहीं दी इस क्रिकेट लीग में खेलने की मंजूरी
उन्होंने रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैं अपनी क्रिकेट को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। मेरा मानना है कि मैं इस समय अच्छी स्थिति में हूं।"
उन्होंने कहा, "निश्चित ही टेस्ट क्रिकेट में मैं ज्यादा विकेट लेने की कोशिश करूंगा। लेकिन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुई आखिरी श्रृंखला में मैं अच्छा खेला था और इसका मुझे फायदा भी हुआ है।"