Advertisement

नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत

पाल्लेकेले (श्रीलंका), 9 नवंबर | वेस्टइंडीज के स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को हुए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी करने की शिकायत हुई है। श्रीलंका यह मैच 19 रनों से जीतने

Advertisement
नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत
नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2015 • 03:03 PM

पाल्लेकेले (श्रीलंका), 9 नवंबर | वेस्टइंडीज के स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को हुए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी करने की शिकायत हुई है। श्रीलंका यह मैच 19 रनों से जीतने में सफल रहा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2015 • 03:03 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार के मैच में अंपायरिंग करने वाले अधिकारियों ने नरेन के खिलाफ अपनी रिपोर्ट वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन को सौंप दिया है, जिसमें नरेन की गेंदबाजी एक्शन की वैधता को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। शिकायत किए जाने के कारण अब नरेन की गेंदबाजी एक्शन की जांच आईसीसी की प्रक्रिया के तहत की जाएगी।

Trending

नरेन को 14 दिनों के भीतर अपनी गेंदबाजी एक्शन की जांच करवानी होगी, हालांकि इस दौरान नरेन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं। गौरतलब है कि सोमवार को ही जारी आईसीसी की वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में नरेन शीर्ष पर हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement