Advertisement

इंग्लैंड को रौंदकर Womens T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में पहुंची वेस्टइंडीज की टीम,14 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा

कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) के ऑलराउंडर प्रदर्शन औऱ क़ियाना जोसेफ (Qiana Joseph) के अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला...

Advertisement
इंग्लैंड को रौंदकर Womens T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में पहुंची वेस्टइंडीज की टीम,14 साल बाद हुआ ऐ
इंग्लैंड को रौंदकर Womens T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में पहुंची वेस्टइंडीज की टीम,14 साल बाद हुआ ऐ (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 15, 2024 • 11:01 PM

कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) के ऑलराउंडर प्रदर्शन औऱ क़ियाना जोसेफ (Qiana Joseph) के अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंच गई है और इंग्लैंड की टीम का सफर खत्म हो गया है। 2010 के बाद पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई । ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड औऱ साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 15, 2024 • 11:01 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड महिला टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जिसमें नैट साइवर-ब्रंट ने 50 गेंदों में पांच चौकों की बदौलत नाबाद 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। 

Trending

वेस्टइंडीज के लिए एफी फ्लैचर ने 3 विकेट, कप्तान हैली मैथ्यूज ने 2 विकेट औऱ डिएंड्रा डॉटिन ने विकेट लिया। 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जोसेफ ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के जड़े। जोसेफ को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का जड़ा।  दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 102 रन जोड़े। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड के लिए साइवर ब्रंट, सराहा ग्लेन और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिया। 

Advertisement

TAGS
Advertisement