Advertisement

बांग्लादेश का संघर्ष जारी, वेस्टइंडीज जीत से पांच कदम दूर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश हार से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Advertisement
West Indies vs Bangladesh
West Indies vs Bangladesh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:43 AM

किंग्सटाउन/नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश हार से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है। चौथे दिन फालोआन खेलने उतरे बांग्लादेश की टीम ने तमिम इकबाल (53) , महमुदुल्लाह (66) और कप्तान मुशफिकर रहीम (नाबाद 70) के संघर्षपूर्ण पारियों की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिये हैं। बांग्लादेश अभी भी वेस्टइंडीज से 46 रन पीछे है और आज का पूरा दिन बाकी है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 484 रन बनाये थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:43 AM

इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 182 रनों पर ढ़ेर ह गयी थी। 302 रन की बढ़त हासिल कर चुकी वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को फालोआन खिलाया। दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11 रनों के कुल स्कोर पर शमसुर रहमान 4 रन बनाकर आउट हो गये। दूसरे विकेट के रुप में 81 के कुल स्कोर पर इमरुल कयास 25 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद तमिम इकबाल भी अपना अर्धशतक पूरा कर 53 चौथे विकेट के रुप में 104 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गये। हालांकि इसके बाद महमुदुल्लाह (66) और कप्तान मुशफिकर रहीम (नाबाद 70) के बीच 130 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस बीच मुशफिकर रहीम को कई जीवनदान भी मिले। दिन का खेल खत्म होने के कुछ देर पहले महमुदुल्लाह भी 66 रन बनाकर 237 रनों के कुल स्कोर पर चलते बने। दिन का खेल समाप्त होने पर मुशफिकर रहीम 70 रन व नासिर हुसैन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से रोच व बेन ने 2-2 व गेल ने एक विकेट लिया। आज मैच का आखिरी दिन है और बांग्लादेश के सामने मैच बचाने की बड़ी चुनौती है।

Trending

इसके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सुलेमान बेन के पांच विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 182 रन पर ढेर करके पहली पारी में 302 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने शुरू से ही विकेट गंवाने शुरू कर दिये। उसकी तरफ से मोमिनुल और रहीम के अलावा सलामी बल्लेबाज शमसुर रहमान (35) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सुवागता होम (16) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

बेन ने 39 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्हें जेरेमाइन ब्लैकवुड का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किये।बेन ने अल अमीन हुसैन को ब्रावो के हाथों कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लिया। ब्रावो एक पारी में पांच कैच लेने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्षेत्ररक्षक बन गये हैं। उनसे पहले डेरेन सैमी ने भारत के खिलाफ मुंबई में 2013 में यह कारनामा किया था।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने क्रेग ब्रेथवेट (212) के दोहरे शतक और अनुभवी शिवनारायण चंद्रपाल (नाबाद 85) की पारियों से अपनी पहली पारी सात विकेट पर 484 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके बाद बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक (51) और कप्तान मुशफिकर रहीम (नाबाद 48) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement