WI vs ENG,2nd Test: क्रेग ब्रैथवेट और जर्मेन ब्लैकवुड ने जड़ा शतक, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दिया कर (Image Source: Twitter)
West Indies vs England 2nd Test: कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) और मध्य क्रम के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) के शानदार शतकों की वजह से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड की पहली पारी को 507/9 के कुल स्कोर का करारा जवाब दिया, जो शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 288/4 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम हालांकि अभी भी जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड से 219 रन से पीछे है।
वेस्टइंडीज के कप्तान और उपकप्तान ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 183 रनों की शानदार साझेदारी में 411 गेंदों का सामना किया, जिसने मेहमान टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए।