किंग्सटन टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा दिन, हुआ सिर्फ 11 ओवर का खेल
किंग्सटन, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| बारिश की दखल के कारण पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को केवल 11 ओवर का ही खेल हो पाया। स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी
किंग्सटन, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| बारिश की दखल के कारण पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को केवल 11 ओवर का ही खेल हो पाया। स्टम्प्स तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 278 रन बना लिए थे। भोजनकाल तक एक भी ओवर नहीं फेका जा सका था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर अपने खाते में केवल 34 रन जोड़े। ये दोनों विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने लिए।
आमिर ने इस मैच में अब तक कुल पांच विकेट लिए हैं। 2010 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद प्रतिबंध का सामना कर टीम में वापसी करने के बाद आमिर ने पहली बार पांच विकेट लिए हैं।
Trending
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले दिन 81 ओवर खेले थे। जेसन होल्डर (55) और शेनन गेब्रियल (4) नाबाद रहे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
अपने पहले दिन के स्कोर सात विकेट पर 244 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन स्टम्प्स तक अपने खाते में केवल 34 रन ही जोड़ पाई। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज जेसन और देवेंद्र बिशु (28) ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया।
होल्डर और बिशु ने आठवें विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम का स्कोर 264 तक पहुंचाया था कि इसी स्कोर पर मोहम्मद आमिर की गेंद पर बिशु विकेट के पीछे खड़े सरफराज अहमद के हाथों लपके गए।
इसके बाद आमिर ने होल्डर का साथ देने आए अल्जारी जोसफ को खाता भी नहीं खोलने दिया और बोल्ड आउट कर वेस्टइंडीज का नौंवा विकेट भी गिराया। इस बीच, होल्डर ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
जोसफ के आउट होने के बाद गेब्रियल ने होल्डर के साथ वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाया और कोई अन्य विकेट गंवाए बिना टीम का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 278 तक पहुंचाया।
पाकिस्तान के लिए आमिर के अलावा यासिर शाह ने दो और मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिए। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है।