Fakhar Zaman 193 vs SA: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को अफ्रीकी टीम ने 17 रनों से जीत लिया लेकिन सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने अपनी 193 रनों की आतिशी पारी से महफिल लूट ली। हालांकि वह जिस तरह से आउट हुए शायद ही इसकी उम्मीद किसी ने की हो।
दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जिस तरह उन्हें रनआउट किया उसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है लेकिन इसी बीच फखर ज़मान ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फखर का मानना है कि वो जिस तरह से रनआउट हुए उसमें डी कॉक की कोई गलती नहीं थी बल्कि वो खुद अपनी गलती से आउट हुए। हालांकि, फख़र के विवादित आउट के बाद कई फैंस आईसीसी के नियम पर भी सवाल उठा रहे हैं।
ऐसे में आप लोग भी जानना चाहते होंगे कि फेक फील्डिंग को लेकर आईसीसी का नियम क्या है ? तो आईए आपको बताते हैं कि आईसीसी का फेक फील्डिंग को लेकर 41.5 नियम क्या कहता है।