Advertisement

स्कॉटलैंड के बॉलर ने परची देखकर की बॉलिंग, वायरल हो गया वीडियो

इस समय ज़िम्बाब्वे में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 खेला जा रहा है। वहीं इस समय टूर्नामेंट का 12वां मैच स्कॉटलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच चल रहा है।

Advertisement
स्कॉटलैंड के बॉलर ने परची देखकर की बॉलिंग, वायरल हो गया वीडियो
स्कॉटलैंड के बॉलर ने परची देखकर की बॉलिंग, वायरल हो गया वीडियो (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 23, 2023 • 06:44 PM

इस समय ज़िम्बाब्वे में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 ( ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) खेला जा रहा है। वहीं इस समय टूर्नामेंट का 12वां मैच स्कॉटलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच चल रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा देखना को मिला जिसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट सकती हैं। इस मैच में स्कॉटलैंड के मार्क वॉट (Mark Watt) ने गेंदबाजी करने हुए ऐसा कर दिया जिससे वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 23, 2023 • 06:44 PM

स्कॉटलैंड के मार्क वॉट 12 ओवर पूरे होने के बाद गेंदबाजी करने आ रहे है। हालांकि गेंदबाजी करने से पहले उन्होंने जेब से एक कागज निकाला और उसको पढ़ने लगे। यही चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और फैंस जमकर कमेंट करने लगे। आईसीसी ने खुद इंस्टाग्राम हैंडल पर इस चीज का वीडियो शेयर किया है। 

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रिची बेरिंगटन के बल्ले से निकले। उन्होंने 136 गेंद का सामना करते हुए 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 127 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं उनके अलावा मार्क वॉट ने 31 गेंदों में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जुनैद सिद्दीकी अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं 2 विकेट अली नसीर ने अपनी झोली में डाले। इसके अलावा एक-एक विकेट जहूर खान और कार्तिक मयप्पन के खाते में गया।  

यूएई की प्लेइंग इलेवन- मुहम्मद वसीम (कप्तान), रोहन मुस्तफा, वृत्य अरविंद, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी। 

Also Read: Live Scorecard

स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिनटोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल। 

Advertisement

Advertisement