जब महान धोनी ने विकेटकीपिंग से नहीं गेंदबाजी कर बनाया रिकॉर्ड
24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर आमने बल्लेबाजों को गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए कई बार देखा होगा लेकिन आपको पता हैं वर्ल्ड क्रिकेट के 3 दिग्गज विकेटकीपरों ने भी अपने विकेटकीपिंग पैड उतार कर गेंदबाजी करना
24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर आमने बल्लेबाजों को गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए कई बार देखा होगा लेकिन आपको पता हैं वर्ल्ड क्रिकेट के 3 दिग्गज विकेटकीपरों ने भी अपने विकेटकीपिंग पैड उतार कर गेंदबाजी करना शुरु कर दिया था। भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड
आईए हम आपको बतातें है ऐसे 3 महान विकेटकीपर जिन्होंने पैड उतारकर पहली बार गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाने का कारनामा किया था।
Trending
# मार्क बाउचर (टेस्ट में): साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग छोड़कर पहली बार गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाने में सफल रहे। मार्क बाउचर ने ऐसा कारनामा 29 अप्रैल 2005 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था। वेस्टइंडीज की पहली पारी में बाउचर ने गेंदबाजी की और अपने स्पैल में विकेट चटका लिया। पहले ओवर में हालांकि बाउचर ने विकेट नहीं लिया लेकिन जब वो दूसरा ओवर अपने स्पैल में करने आए तो उन्होंने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर ड्वेन ब्रावो को शिकार कर टेस्ट क्रिकेट में अलग कारनामा कर दिखाया। अजीबो गरीब गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाज
# एडम गिलक्रिस्ट (आईपीएल में): हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज विकेटकीपर को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी इस ख्वाहिश को पूरा कर लिया। गिलक्रिस्ट ने ऐसा कारनामा 18 मई 2013 को किया था जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपने क्रिकेट करियर में पहली बार गेंदबाजी की और हरभजन सिंह को आउट कर कमाल कर दिया। हरभजन सिंह को गिलक्रिस्ट ने कैच आउट कराया था। अपने करियर में पहली बार विकेटकीपिंग छोड़कर गेंदबाजी की और विकेट भी लेने में सफल रहे, विकेट लेते ही गिलक्रिस्ट ने जिस तरह का जश्न मैदान पर बनाया था वो आज भी क्रिकेट के प्रशंसक नहीं भूले हैं। गिलक्रिस्ट इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। वीडियो-
# महेंद्र सिंह धोनी- भारत के महान कप्तानों में से एक धोनी ने साल 2009 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में पहली बार विकेटकीपिंग छोड़कर गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाने में सफल रहे। धोनी ने वेस्टइंडीज पारी के 16वें ओवर में फैसला लिया कि वो गेंदबाजी करेगें। पहले तो धोनी के 2 लगातार गेंद पर वेस्टइंडीज बल्लेबाज ट्रेविस डॉवलिन ने चौका जड़ दिया। इसके बाद चौथी गेंद पर धोनी की गेंद ने कमाल किय और ट्रेविस डॉवलिन को क्लिन बोल्ड कर दिया।
वीडियो-