Marina Iqbal (Image Credit: Twitter)
पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर मारिना इकबाल (Marina Iqbal) की हील्स (सैंडल) को लेकर एक विवाद पैदा हो गया जिसे लाहौर के खेल पत्रकार ने इसे जन्म दिया जो बाद में सिर्फ बकवास साबित हुआ। खेल पत्रकार कादिर ख्वाजा ने मारिना की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की जो नेशनल टी-20 कप (Pakistan Nationla T20 Cup) के मैच से पहले किए चैट शो की थी जिसमें वो हील्स पहने थीं।
फोटोज में चैट शो के दौरान उन्हें हील्स पहने देखा जा सकता है। पिच पर जब वो थी तब उनके पैर दिखाई नहीं दे रहे और ख्वाजा ने इसे अलग दिशा में मोड़ दिया।
ख्वाजा ने ट्वीटर पर उर्दू में लिखा, "पिच के पास हील्स पहनना, क्या यह सही है? आपके विचार चाहिए।"