अगस्त 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): ऐसा बहुत कम देखा जाता है जब आईसीसी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरीए किसी क्रिकेटर की टांग खिंचाई करते हैं। मगर कुछ ऐसा ही नजारा उस देखने को मिला जब आईसीसी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत आगरकर की टांग खिंचाई कर दी। गौतम गंभीर और नताशा जैन के प्यार की सच्ची कहानी जानकर हो जाएगें आप हैरान।
आईसीसी ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अजीत अगरकर स्विमिंग करते नजर आ रहे हैं औऱ आईसीसी ने उनकी तुलना स्विमिंग की दुनिया के महान माइकल फेल्प्स से करते हुए लिखा है कि अजीत आगरकर अगले माइकल फेल्प्स हैं। अनुष्का को झटका, कोहली को पाने के लिए इस अभिनेत्री ने चली ये बड़ी चाल।
यहां देखें आईसीसी का वो ट्वीट जिसमें अजीत आगरकर की टांग खिंचाई की गई है ►
Is @imAagarkar the next @MichaelPhelps? #swimming #Rio2016 pic.twitter.com/us98xb4cKl
— ICC (@ICC) August 8, 2016