स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) आज इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। रविवार (6 फरवरी) को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि लता क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशसंक थी और 39 साल पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिल जीतने वाला काम किया था।
साल 1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया को हैरान करते हुए वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो पूरा भारत देश जश्न में डूब गया था। आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भले ही दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब भारत वर्ल्ड कप जीता, उस वक्त बीसीसीआई के पास इतने पैसे नहीं थे कि विश्व विजेता टीम का सम्मान कर सके।
ऐसे में उस वक्त जिस शख्स ने सामने आकर भारतीय टीम की मदद की थी वो और कोई नहीं बल्कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर थीं।