आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और सीजन का पहला पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स तथा मुंबई इंडियंस के बीच शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। आपकों बता दें कि 56 लीग मैचों को यूएई के तीन अलग- अलग स्टेडियम पर खेला जाएगा। 24 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा तो वही 20 मैच शेख जायेद स्टेडियम में होगा बाकी बचे हुए 12 मैचों का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर किया जाएगा। लीग मैच 3 नवंबर तक चलेंगे तो वहीं फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेले जाएंगे।
आपकों बता दें कि इस बार यूएई में होने वाले मैचों के समय भारत में होने वाले आईपीएल मैचों से अलग होंगे।
यूएई में दिन वाले मैच वहां के समय के हिसाब से दोपहर 2 बजे शुरू होंगे जो भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे होगा। रात वाले मैच 6 बजे शाम में शुरू होंगे जो भारत के हिसाब से शाम 7:30 बजे होगा।