इस साल आईपीएल का आगाज़ 26 मार्च से सीएसके और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। आईपीएल का यह सीज़न डबल धमाल मचाने वाला है, क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि दस टीमें हिस्सा लेंगी। यही वज़ह है कि फैंस इस सीज़न कई सारे पुराने रिकॉर्ड टूटते और नए रिकॉर्ड बनते देखेगें। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे उन तीन टीमों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है।
3. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है। MI की टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 16 बार 200 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं, जिसके दौरान उन्होंने 13 बार जीत हासिल की है। मुंबई की टीम ने पिछले साल सनराइजर्स के खिलाफ खेलते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर 235 रन बनाए थे। इस मैच में टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन ने 31 बॉल पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी की थी। जिसके दम पर टीम ने 42 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।