अगर बारिश से धुला एशिया कप का फाइनल, तो कौन होगा विनर ? यहां जानिए समीकरण
अगर भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला एशिया कप 2023 का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम विनर होगी? शायद आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे होंगे तो चलिए इस
एशिया कप 2023 का फाइनल आज यानि रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मेन इन ब्लू ने अपने पहले दो सुपर 4 मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका को क्रमशः 228 रन और 41 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। जबकि श्रीलंका ने करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।
अब फैंस को फाइनल का इंतजार है लेकिन लगता है कि फाइनल में भी बारिश का खलल देखने को मिलने वाला है। इस पूरे एशिया कप के दौरान बारिश ने खलल डाला और फैंस की कठिन परीक्षाा ली। अब हर कोई चाहता है कि फाइनल में तो बारिश ना आए लेकिन मौसम ऐप्स के अनुसार, एशिया कप 2023 के फाइनल में भी बारिश खलल डाल सकती है। रविवार को कोलंबो में दिन के विभिन्न हिस्सों में बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की गई है।
Trending
वैसे तो इस फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है लेकिन अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश रही और ये मैच ना हो पाया तो कौन सी टीम चैंपियन कहलाएगी? इस समय हर फैन इसी सवाल का जवाब जानना चाहता है। तो चलिए आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं। अगर भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे फाइनल का नतीजा रिजर्व डे के उपयोग के बाद भी नहीं निकलता है तो सबसे खराब स्थिति में, भारत और श्रीलंका को एशिया कप 2023 का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो ये पहली बार नहीं होगा कि दो एशियाई राष्ट्र एक बड़ी ट्रॉफी साझा करेंगे।
Also Read: Live Score
2002 में भारत और श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर से ऐसा हो। खैर फिलहाल तो हर फैन यही दुआ कर रहा है कि उन्हें पूरे 100 ओवर का फाइनल देखने को मिले लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फैंस रिजर्व डे के भरोसे बैठेंगे और अगर तब भी बारिश जारी रहती है तो दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी होगी।