जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया टेस्ट कप्तान? सुनिए अजीत अगरकर का सीधा जवाब
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है।

जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया टेस्ट कप्तान? सुनिए अजीत अगरकर का सीधा जवाब (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test) के बीच 20 जून से खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद 25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि, कुछ दिग्गजों और क्रिकेट पंडितों का मानना था कि जसप्रीत बुमराह को भी टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता था लेकिन राष्ट्रीय चयन समिति के इरादे कुछ और ही थे।
अगरकर ने कहा कि बुमराह एक बड़ी संपत्ति है और टीम की अगुआई करते समय जिम्मेदारी बोझ बन सकती है। अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा मतलब है, बूम (बुमराह) नहीं, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की थी। वो ऑस्ट्रेलिया में उप कप्तान थे, लेकिन अब जब वो सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, तो मुझे लगता है कि वो हमारे लिए एक खिलाड़ी के तौर पर ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। हम उन्हें फिट देखना चाहते हैं। जब आप कप्तानी कर रहे होते हैं, 15-16 खिलाड़ियों और दूसरे लोगों को मैनेज कर रहे होते हैं, तो हमेशा एक अतिरिक्त बोझ होता है, इससे आपका बहुत सारा काम खत्म हो जाता है।"
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि वो उतनी ही अच्छी गेंदबाजी करें, जितनी वो करते हैं, बजाय इसके कि उन पर अतिरिक्त बोझ डाला जाए। वो इसके बारे में जानते हैं और वो खुद का ख्याल रखना चाहते हैं और फिट होकर गेंदबाजी करना चाहते हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि बुमराह ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 का पहला और आखिरी मैच शामिल है। तेज गेंदबाज ने अपनी कप्तानी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है ऐसे में अगर कभी टीम इंडिया को उनकी कप्तान या लीडर के रूप में जरूरत पड़ती है तो वो एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi