कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह, बड़ी वजह आई सामने (Image Source: AFP)
India vs Australia Test Series 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैच ती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐला कर दिया। सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी, इसके बाद एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न औऱ सिडनी में मुकाबले खेले जाएंगे।
टीम में मोहम्मद शमी औऱ अक्षर पटेल के अलावा एक और बड़ा नाम है, जिसे टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, वो हैं कुलदीप यादव।
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेले थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
बीसीसीआई ने कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुनने की वजह भी बताई है।