11.50 करोड़ के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन आखिर खेल क्यों नहीं रहे? जानकर हो जाओगे हैरान
पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2023 के सीजन में अब तक लिविंगस्टोन एक भी मैच में खेलते नज़र नहीं आए।
इंग्लिश धाकड़ बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने साल 2022 के मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। इस साल यानी आईपीएल 2023 के सीजन में अब तक कुल 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसी बीच PBKS ने भी अपने 4 मैच खेले, हालांकि यहां लियाम लिविंगस्टोन एक बार भी टीम की प्लेइंग इलेवन में नज़र नहीं आए। आखिर क्यों? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो कप्तान शिखर ने इसका जवाब दिया है।
दरअसल, पंजाब किंग्स के शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए लियाम लिविंगस्टोन उपलब्ध नहीं थे। दिसबंर 2022 में लिविंगस्टोन को घुटने पर चोट लगी थी, जिसके कारण वह यह मैच नहीं खेल सके। हालांकि अपनी टीम के चौथे मुकाबले से पहले यह इंग्लिश खिलाड़ी भारत पहुंच चुका था और प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए भी उपलब्ध था, लेकिन यहां भी इंजरी ने लिविंगस्टोन का साथ नहीं छोड़ा और वह मुकाबले से पहले एक बार फिर इंजर्ड हो गए।
Trending
IPL 2023 के 18वें मुकाबले (PBKS vs GT) के बाद शिखर धवन ने लियाम लिविंगस्टोन की इंजरी पर अपडेट दिया। शिखर ने बताया कि 'लिविंगस्टोन मुकाबले से पहले प्रैक्टिस करने आए थे, लेकिन इसी बीच उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।' यही वजह है वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने के बावजूद मैदान पर एक्शन में नज़र नहीं आए। गौरतलब है कि कप्तान ने यह भी साफ कर दिया है कि लिविंगस्टोन दो या तीन दिन में अच्छा महसूस करेंगे।
Here's a look at the points table after the 18th match! #IPL2023 #PBKSvGT #GTvPBKS #GT pic.twitter.com/9Z05U1j6XR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 13, 2023
यह भी पढ़ें: जोस बटलर-संजू सैमसन को छोड़ राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव ने MS Dhoni को बनाया गुरु, प्राप्त किया ज्ञान
पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला शनिवार (15 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जाएगा। ऐसे में लियाम लिविंगस्टोन शायद ही यह मुकाबला भी खेलते नज़र आए। हालांकि पंजाब किंग्स के फैंस यही चाहेंगे कि यह धाकड़ खिलाड़ी जल्द से जल्द अपनी इंजरी से उभरे और बड़े-बड़े छक्के लगाकर पंजाब किंग्स की टीम को आईपीएल 2023 के ज्यादा से ज्यादा मुकाबलों में जीत दिलवाए।