Advertisement

आखिर क्यों नहीं खेल रहे उमरान मलिक? कप्तान एडेन मारक्रम को भी कुछ पता नहीं है

आईपीएल के सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक उमरान मलिक पिछले कई मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नहीं खेले। ऐसे में जब आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद के कप्तान से उनको लेकर सवाल पूछा गया तो वो

Advertisement
Cricket Image for आखिर क्यों नहीं खेल रहे उमरान मलिक? कप्तान एडेन मारक्रम को भी कुछ पता नहीं है
Cricket Image for आखिर क्यों नहीं खेल रहे उमरान मलिक? कप्तान एडेन मारक्रम को भी कुछ पता नहीं है (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 19, 2023 • 03:24 PM

आईपीएल 2022 से अपनी पहचान बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक को आईपीएल 2023 में फैंस देखने के लिए बेताब थे लेकिन इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर भरोसा नहीं जताया। पता नहीं अचानक से ऐसा क्या हुआ कि उमरान हैदराबाद के लिए ज्यादातर समय बेंच पर बैठे दिख रहे हैं और उनके चाहने वाले इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि आखिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं खिलाया जा रहा? 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 19, 2023 • 03:24 PM

गुरुवार ( 18 मई) को आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले जब टॉस हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम से भी उमरान मलिक को लेकर सवाल पूछा गया कि आखिर उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा रहा है तो मारक्रम के पास भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं था और वो भी ये कहते दिखे कि उन्हें नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है।

Trending

उमरान को इस सीजन में सनराइजर्स के लिए 12 मैचों में से सिर्फ सात में ही खेलने का मौका मिला और इन सात मुकाबलों में वो सिर्फ 5 विकेट ले पाए थे लेकिन क्या उन्हें उनके इस प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है या कोई और वजह है। ये अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम के बयान ने उमरान को लेकर फैंस की बेचैनी को और बढ़ा दिया है। मारक्रम ने टॉस के वक्त कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता हूं। निश्चित रूप से, वो एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी है, 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, लेकिन मुझे वास्तव में नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है लेकिन उसके पास बहुत सारे एक्स फैक्टर हैं।”

Also Read: IPL T20 Points Table

आपको बता दें कि उमरान ने पिछले सीज़न में हैदराबाद के लिए 22 विकेट लिए थे और आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन के चलते ही उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका भी मिला था। पिछली गर्मियों में उनके भारत के लिए पदार्पण के बाद से, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वनडे और टी-20 प्रारूप में 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। हालांकि, इस सीजन में उमरान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने आईपीएल 2023 में खेले गए सात मैचों में केवल पांच विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट भी काफी महंगा रहा।

Advertisement

Advertisement