Cricket Image for WI vs IND ODI: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद ही वनडे सीरीज में मौका मिलेगा (Image Source: Google)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान किया गया है, जिसकी अगुवाई शिखर धवन के हाथों में होगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें वनडे सीरीज के दौरान शायद ही मौका मिलेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
वेस्टइंडीज टूर पर इंडिया टीम की अगुवाई शिखर धवन के हाथों में होगी, ऐसे में ओपनर के तौर पर एक जगह तो पक्की हो चुकी है। शिखर के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करने के पहले दावेदार होंगे, क्योंकि टीम ने उन्हें लंबे समय से बैक किया है। बता दें कि ईशान तेजी से रन बना सकते हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को ईशान के ऊपर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, ये कहना काफी मुश्किल है।