West Indies vs South Africa 2nd T20I Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला सोमवार, 26 अगस्त 2024 को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप निकोलस पूरन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कैरेबियाई बल्लेबाज़ गज़ब की फॉर्म में है और उन्होंने पहले टी20 मैच में भी 26 बॉल पर नाबाद 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी। ये भी जान लीजिए कि पूरन विकेट के पीछे कैच पकड़कर औऱ स्टंप्स करके भी आपको पॉइंट्स देंगे। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम कुल 7703 रन दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप ट्रिस्टन स्टब्स को चुन सकते हो। स्टब्स के नाम 97 टी20 मैचों में 2097 रन दर्ज हैं। उन्होंने भी सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार पचासा जड़ते हुए 42 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली थी।