इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर से अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए एकमात्र बल्लेबाज़ जो रूट अच्छी लय में दिखे लेकिन वो जब आउट हुए तो विकेटों की झड़ी लग गई।
जो रूट को अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ वियान मुल्डर ने चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। ये 18वें ओवर की तीसरी गेंद थी जिसका रूट को बिल्कुल भी अता-पता नहीं चला। मुल्डर की गेंद पड़ने के बाद अंदर को आई और रूट के बैट और पैड के बीच में से स्टंप्स में जा घुसी। बोल्ड होने के बाद रूट को यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो गए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जॉर्जी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह हेनरिक क्लासेन ओऱ ट्रिस्टन स्टब्स टीम में आए हैं और कप्तानी एडेन मार्करम टीम की कप्तान कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम में चोट के कारण मार्क वुड बाहर हुए हैं औऱ साकिब महमूद को मौका मिला है।
Mulder to Root, OUT! The ball crashes into the stumps, and Root walks back for 37 off 44 balls! England 103/5 after 17.3 overs#ICCMensChampionsTrophy #DilSeCricket #ENGvSA pic.twitter.com/Td7fp7fJda
— PTV Sports (@PTVSp0rts) March 1, 2025