Advertisement

टाउन हॉल में बैठक न करवा पाने पर डब्ल्यूआईसीबी की आलोचना

पोर्ट ऑफ स्पेन, 23 अगस्त | त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड (टीटीसीबी) के उपाध्यक्ष पैट्रिक रामपरसाद ने द्वीप में बोर्ड की टाउन हॉल बैठक न करवा पाने के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरून के खिलाफ जमकर

Advertisement
WICB criticised over failure to stage meeting
WICB criticised over failure to stage meeting ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2015 • 02:03 PM

पोर्ट ऑफ स्पेन, 23 अगस्त | त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड (टीटीसीबी) के उपाध्यक्ष पैट्रिक रामपरसाद ने द्वीप में बोर्ड की टाउन हॉल बैठक न करवा पाने के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरून के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। डब्ल्यूआईसीबी नई पहल के तहत कैरेबियाई देशों में टाउन हॉल बैठकें आयोजित करवा रहा है, जिनमें टीम चयन से लेकर खिलाड़ियों के साथ बोर्ड के संबंध और पिच की तैयारी और बोर्ड प्रशासन जैसे मुद्दों पर चर्चा होती है।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो जब कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बीते संस्करण में फाइनल में पहुंच गया था, उस समय भी रामपरसाद ने कैमरन के सामने यह मुद्दा उठाया था।

कैमरन ने टीटीसीबी को लिखी अपनी चिट्ठी में 'कार्यक्रम में बेहद जरूरी बदलाव होने' और 'जरूरी कार्यो' का हवाला देते हुए त्रिनिदाद एवं टोबैगो में टाउन हॉल बैठक करवा पाने में असमर्थता जताई थी। रामपरसाद ने डब्ल्यूआईसीबी की ओर से एक वक्तव्य जारी किए जाने की भी आलोचना की, जिसमें कहा गया था कि बोर्ड की टाउन हॉल बैठकें आयोजित करने वाले देशों में त्रिनिदाद एवं टोबैगो शामिल है।

रामपरसाद ने कहा, "किसी भी कार्यक्रम में त्रिनिदाद एवं टोबैगो में डब्ल्यूआईसीबी की टाउन हॉल बैठक नहीं हुई। इसके बावजूद कहना कि बैठक हुई बरगलाने वाला है। यह स्थानीय क्रिकेट समुदाय के लिए अपमानजनक और उनकी उपेक्षा करने वाला है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2015 • 02:03 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement