डेविड मिलर ()
11 जून, ओवलव (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी टीम की हालत खराब हो गई है। एबी डिविलियर्स के रन आउट होने के तुरंत बाद मिलर भी रन आउट होकर पवेलियन पहुंच गए हैं। लाइव स्कोर
साउथ अफ्रीकी की टीम के 5 विकेट गिर गए हैं। हुआ ये कि जिस वक्त साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 142 रन था उसी पल डु प्लेस्सिस ने अश्विन की गेंद को कट खेलेन की कोशिश की और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन नॉन स्टाइक पर ख़ड़े मिलर ने देखा कि गेंद बुमराह के पास तेजी से जा रही है तो वो रन लेने के लिए कंफ्यूज्ड दिखे।
आगे क्लिक करके देखें वीडियो