भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया और अपनी टीम को 245 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
राहुल की इस शानदार पारी के बाद भारतीय फैंस तो उनकी जमकर तारीफ कर ही रहे हैं साथ ही उनकी पत्नी (अथिया शेट्टी) और ससुर (सुनील शेट्टी) ने भी रिएक्शन दिया है। इस शतक के बाद, राहुल की पत्नी अथिया और ससुर सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर के लिए मनमोहक पोस्ट साझा किए। अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, स्ट्रेंथ टू स्ट्रेंथ।'
वहीं, ससुर सुनील शेट्टी ने राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए कई सारे प्यारे ईमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर किया। सुनील शेट्टी ने हाल ही में राहुल की काफी तारीफ की थी। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा था, "जब मैंने राहुल को खेलते देखा, तो मुझे लगा कि ये बच्चा अच्छा है और फिर वो मेरे ही बैकग्राउंड से है। वो मैंगलोर से है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे छोटे शहरों के बच्चों द्वारा हासिल की गई हर चीज पर बहुत गर्व है, इसलिए मैं उसका प्रशंसक था और आज मैं उसका पिता हूं।”
2 Importan People Praising KL Rahul in their on way.#KLRahul @SunielVShetty pic.twitter.com/DtQgy4zLGX
— Shubham (@Shubham91216059) December 27, 2023