खेल दिवस पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी कोशिश हमेशा अपने खेल से भारत का नाम रौशन करने की होगी। उन्होंने कहा कि वह जब तक उनका शरीर साथ दे रहा है वो खेलना जारी रखेंगे।
इशांत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर जारी बयान में कहा, "मैंने काफी कम उम्र में क्रिकेट के प्रति अपने जनून को पहचान लिया था और तब से मैंने अपना 100 फीसदी दिया है। मैंने अपने खेल के सुधार करने के लिए जो भी कदम उठाए हैं उनका लक्ष्य भारत के नाम को शीर्ष स्तर पर ले जाना रहा है। जब तक मेरा शरीर साथ दे रहा है, मैं ऐसा करना जारी रखूंगा और भगवान की कृपा से उसके बाद भी।"
31 साल के इशांत ने भारत के लिए 97 टेस्ट और 80 वनडे खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 टी-20 मैच भी खेले हैं। इशांत उन 27 खिलाड़ियों में से जिन्हें इस साल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।