शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने सोमवार (18 मार्च) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 2 विकेट से हराकर पीएसएल की ट्रॉफी जीत ली। इसके साथ ही इस्लामाबाद पहली टीम बन गई है जिसने तीन बार पीएसएल ट्रॉफी जीती है।
इस्लामाबाद को इस सीज़न में ट्रॉफी जितवाने में इमाद वसीम (Imad Wasim) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में पांच विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से भी नाबाद 19 रन बनाए और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। उन्होंने लीग के नॉकआउट चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया को ये दिखा दिया कि वो अभी भी पाकिस्तान के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और अगर इस खतरनाक फॉर्म के बावजूद वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलते हैं तो इसमें पाकिस्तान का ही नुकसान होगा।