VIDEO: क्या टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा इंडिया? सुनिए युवराज सिंह ने क्या कहा
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून के महीने में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। भारतीय टीम ये टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद करीब है। इस साल ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए में 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। इंडियन टीम ये टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदारी टीम है और इसी बीच युवराज सिंह ने भी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक मज़ेदार बयान दिया है। दरअसल, आगामी आईसीसी टूर्नामेंट को मद्देनजर रखते हुए एक पत्रकार ने युवराज से इंडिया की टूर्नामेंट में संभावनाओं पर सवाल किया जिसका जवाब युवराज ने बेहद मज़ेदार अंदाज में दिया।
पत्रकार ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर से पूछा कि क्या इस साल भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा? इस सवाल को सुनकर युवराज ने मज़ेदार जवाब दिया और कहा कि 'ये तो आप भगवान से ही पूछिए।' आपको बता दें कि इसी बीच युवराज ने कई दूसरे सवालों के भी जवाब दिए।
Trending
"Rohit Sharma has been a great captain"- praises @YUVSTRONG12 @ThumsUpOfficial @ImRo45 @BCCI #IndianCricketTeam #IndianCricket pic.twitter.com/9uXuIzHh1Y
— RevSportz (@RevSportz) January 13, 2024
क्या रोहित-विराट की वापसी के बाद युवाओं को नहीं मिलेगा मौका?
रोहित और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है। ऐसे में टीम में बदलाव होने तय हैं। यही वजह है युवराज सिंह से इस पर भी सवाल किया गया। हालांकि दिग्गज क्रिकेटर ने ये साफ किया है विराट और रोहित की टी20 टीम में वापसी होनी तय थी। विराट और रोहित ने पिछले टी20 वर्ल्ड के बाद लगभग डेढ़ साल अब फटाफट फॉर्मेट में वापसी की है।
युवराज सिंह ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इन दोनों की लंबे समय बाद वापसी हुई है, क्योंकि वो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। ऐसा करने से खिलाड़ी को थकान हो जाती है।
रोहित की कप्तानी की हुई तारीफ
Also Read: Live Score
आपको ये भी बता दें कि युवराज सिंह ने रोहित की कप्तानी की भी तारीफ की है। उनका मानना है कि रोहित एक अच्छे कप्तान हैं और उन्होंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है। वो इंडियन टीम को फाइनल तक ले गए। रोहित आईपीएल और इंडिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं।