आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद करीब है। इस साल ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए में 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। इंडियन टीम ये टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदारी टीम है और इसी बीच युवराज सिंह ने भी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक मज़ेदार बयान दिया है। दरअसल, आगामी आईसीसी टूर्नामेंट को मद्देनजर रखते हुए एक पत्रकार ने युवराज से इंडिया की टूर्नामेंट में संभावनाओं पर सवाल किया जिसका जवाब युवराज ने बेहद मज़ेदार अंदाज में दिया।
पत्रकार ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर से पूछा कि क्या इस साल भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा? इस सवाल को सुनकर युवराज ने मज़ेदार जवाब दिया और कहा कि 'ये तो आप भगवान से ही पूछिए।' आपको बता दें कि इसी बीच युवराज ने कई दूसरे सवालों के भी जवाब दिए।
"Rohit Sharma has been a great captain"- praises @YUVSTRONG12 @ThumsUpOfficial @ImRo45 @BCCI #IndianCricketTeam #IndianCricket pic.twitter.com/9uXuIzHh1Y
— RevSportz (@RevSportz) January 13, 2024
क्या रोहित-विराट की वापसी के बाद युवाओं को नहीं मिलेगा मौका?