भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार लय में नजर आए और पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लेकर इंग्लिश पारी को 465 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। बुमराह का मौजूदा फॉर्म देखते हुए हर भारतीय फैन यही दुआ कर रहा है कि वो किसी तरह पांच के पांच टेस्ट मैच खेल जाएं लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है।
वहीं, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने भी लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले अपने पति के साथ मजेदार बातचीत की। चेतेश्वर पुजारा और सुनील गावस्कर ने गणेशन से बुमराह को सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए मनाने का आग्रह किया। गणेशन के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि ये बातचीत किसी और दिन होगी।
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले पुष्टि की थी कि 31 वर्षीय बुमराह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे क्योंकि प्रबंधन का लक्ष्य उनके कार्यभार पर नज़र रखना है। प्री-सीरीज़ इंटरव्यू के दौरान, बुमराह ने ये भी खुलासा किया था कि चोटों के अपने इतिहास को देखते हुए, वो अभी एक सीरीज़ में तीन टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।