Advertisement

क्या सभी 5 टेस्ट खेलेंगे बुमराह? गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, करुण नायर पर भी दिया बड़ा अपडेट

गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और करुण नायर की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
क्या सभी 5 टेस्ट खेलेंगे बुमराह? गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, करुण नायर पर भी दिया बड़ा अपडेट
क्या सभी 5 टेस्ट खेलेंगे बुमराह? गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, करुण नायर पर भी दिया बड़ा अपडेट (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 05, 2025 • 11:40 PM

गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और करुण नायर की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने साफ किया कि बुमराह सभी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला टीम की ज़रूरत और हालात देखकर किया जाएगा। वहीं करुण नायर को लेकर इशारा किया कि उन्हें लंबा मौका दिया जाएगा।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 05, 2025 • 11:40 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल मीडिया से रूबरू हुए। गंभीर ने साफ किया कि बुमराह हर टेस्ट नहीं खेलेंगे, बल्कि उनके वर्कलोड को देखते हुए तीन मैचों में ही उतारने की योजना है। कौन से मैच होंगे, यह सीरीज की स्थिति और बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करेगा।

गंभीर ने कहा, "बुमराह जैसे खिलाड़ी की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन हमारे पास क्वालिटी ऑप्शन्स हैं।" साथ ही उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर लंबा मौका मिलेगा। नायर ने हाल ही में इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ी थी, और उनके पास काउंटी क्रिकेट का भी अच्छा अनुभव है।

Also Read: LIVE Cricket Score

करुण नायर को 7 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला है। गंभीर ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं होते। नायर ने 2023 और 2024 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए 52 की औसत से 736 रन बनाए थे। गंभीर ने साफ कहा कि टीम मैनेजमेंट किसी खिलाड़ी को 1-2 टेस्ट में ही नहीं परखेगा, बल्कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पूरा मौका दिया जाएगा ताकि वे खुद को साबित कर सकें।

Advertisement
Advertisement