Advertisement

क्या 35 साल के इस खिलाड़ी को मिलेगा श्रीलंका टूर पर मौका ? धोनी से भी पहले शुरू किया था करियर

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करना जा रही है, ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए एक दूसरी-स्ट्रिंग टीम इंडिया

Advertisement
Cricket Image for क्या 35 साल के इस खिलाड़ी को मिलेगा श्रीलंका टूर पर मौका ? धोनी से भी पहले शुरू कि
Cricket Image for क्या 35 साल के इस खिलाड़ी को मिलेगा श्रीलंका टूर पर मौका ? धोनी से भी पहले शुरू कि (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 14, 2021 • 04:37 PM

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करना जा रही है, ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए एक दूसरी-स्ट्रिंग टीम इंडिया का जाना तय है। लेकिन क्या इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी दिनेश कार्तिक के लिए एंट्री का रास्ता खोल सकती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 14, 2021 • 04:37 PM

भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी 20 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें शिखर धवन या हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में इस सीरीज में 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में बुलाया जा सकता है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस टीम में कार्तिक की जगह बनती है।

Trending

मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में अपने अविश्वसनीय मैच जीतने वाले कारनामे के बाद से, दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए आठ टी 20 पारियां ही खेली हैं। इन मैचों में, कार्तिक पांच बार नाबाद रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30(13) और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33*(16) के शानदार कैमियो के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 31*(34) रन बनाकर नाबाद रहे।

पर ये बात भी सच है कि कार्तिक को जब भी ऊपर बल्लेबाज़ी का मौका दिया गया है उन्होंने निराश ही किया है। लेकिन एक फिनिशर के रूप में, दिनेश कार्तिक भारत के लिए एकदिवसीय और टी20 दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनका मौजूदा फॉर्म और अनुभव देखते हुए शायद चयनकर्ता इस बूढ़े शेर पर दांव लगा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement