New Zealand vs Australia T20I 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत में घर में होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स और फिन एलन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (26 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
स्कैन से ओ'रूर्के की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिसके कारण वह कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर हो गए हैं। ओ’रूर्के को यह चोट इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान लगी थी। अब दोबारा जांच से पहले उन्हें स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अलावा वह अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ और नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।