भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर किसी तरह का ट्रायल नहीं होने वाला। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 2027 वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है, इसलिए किसी की जगह पक्की नहीं मानी जा सकती।
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आखिरकार विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर चल रही चर्चाओं को लेकर खुलकर बात की है। एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज खुद को साबित करन के लिए नहीं है। ये दोनों लंबे समय से टीम इंडिया के अहम हिस्से रहे हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।
अगरकर ने कहा, “वो दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। टीम का फोकस व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि सामूहिक लक्ष्य पर होना चाहिए। दो साल बाद क्या स्थिति होगी, ये कहना मुश्किल है। ऐसे में सिर्फ कोहली और रोहित पर सवाल उठाना ठीक नहीं, कई युवा खिलाड़ी भी आने वाले समय में अहम भूमिका निभा सकते हैं।”