साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक 0-2 टेस्ट हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में मजबूत वापसी की कोशिश में है। रांची में होने वाले पहले मैच से पहले केएल राहुल ने साफ संकेत दिए हैं कि लगभग दो साल बाद वापसी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। राहुल ने उनकी बल्लेबाज़ी की खूब तारीफ की और बताया कि टीम उन्हें इस सीरीज में जरूर आज़माना चाहेगी। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत और अपनी बल्लेबाज़ी पोज़िशन को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका थी, लेकिन अब नजरें तीन मैचों की वनडे सीरीज पर हैं, जिसका पहला मुकाबला रविवार (30 नवंबर) को रांची में खेला जाएगा। इस मैच से पहले शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में स्टैंड-इन कप्तान कएल राहुल ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कुछ अहम संकेत दिए, जिसने फैन्स को उत्साहित कर दिया है।
गौरतलब है कि लगभग दो साल बाद ऋतुराज गायकवाड़ की वनडे टीम में वापसी हुई है। शनिवार(29 नवंबर) को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने साफ कहा कि गायकवाड़ को सीरीज में मौके मिलने की पूरी संभावना है। राहुल ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, “ऋतुराज एक फिनॉमिनल खिलाड़ी हैं। टॉप ऑर्डर काफी सेट है, लेकिन उन्होंने जो भी मौके मिले, उनमें अच्छा किया है। इस सीरीज में उन्हें मौका देने की उम्मीद है।”